गर्मी बढ़ते ही अलकनंदा व मंदाकिनी नदी के संगम पर बसे रुद्रप्रयाग नगर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में पानी का संकट गहराने लगा है। आलम यह है कि प्राकृतिक जल स्त्रोतों में पानी की कमी के चलते जल संस्थान विभाग को पेयजल आपूर्ति को लेकर टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीण इलाको में हो रही है, जहां पैदल चलकर ग्रामीणों को पीठ पर पानी ढोना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर जंगलों में लग रही आग भी पेयजल स्त्रोतों के सूखने का बड़ा कारण माना जा रहा है। वही अनीश पिल्लई अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने कहा कि पानी की कलर के कारण ग्रामीण वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बारिश नहीं होने और गर्मी बढ़ने की वजह से जल संकट और गहराता जा रहा है
अनीश पिल्लई अधिशासी अभियंता जल संस्थान
Reported By: Arun Sharma