गुजरात के अहमदाबाद में हुए कांग्रेस की अधिवेशन में सोनिया गांधी हिन्दुस्तान और राहुल गाँधी हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर वार किया।
भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद और एक ही परिवार की पार्टी है। ये नारे आज नही बल्कि इंदिरा गाँधी के समय से लगाते आ रहे हैं। मनवीर चौहान ने कहा कि कांग्रेस के लिए पार्टी पहले है और देश बाद में है। इसलिए कांग्रेस परंपरा को आगे बढ़ा रही है।
मनवीर चौहान, मीडिया प्रभारी भाजपा
Reported By: Arun Sharma