ब्यूरो : योग नगरी ऋषिकेश के गंगा तट पर देश विदेश के योगा गुरु और साधक 7 दिनों तक चलने वाले फेस्टिवल में अपनी अपनी योग विधाओं प्रदर्शन करके भारतीय योग की पताका को पूरे विश्व में फैला रहे हैं ऐसे में इन योगाचार्य के बीच में ओशो के मेडिटेशन और योगा का जादू विदेशी योग साधक और युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने GMVN के ओशो हाल में सेशन का दीप प्रज्वलित करके विदेशी मेहमानों का स्वागत किया।
देखे वीडियो: