Tuesday, May 13, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडमोहम्मद परवेज आलम बने उत्तराखंड के नए महालेखाकार

मोहम्मद परवेज आलम बने उत्तराखंड के नए महालेखाकार

ब्यूरो:  मोहम्मद परवेज आलम ने 7 अप्रैल 2025 को देहरादून में महालेखाकार (एकाउंट्स एवं एंटाइटलमेंट ) उत्तराखंड के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। आलम भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (आईएएंडएएस) के 2008 बैच के अधिकारी हैं और उन्हें अगले आदेश तक महालेखाकार (लेखापरीक्षा) उत्तराखंड के कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

इस कार्यभार से पहले आलम बिहार, झारखंड और मणिपुर में उप महालेखाकार/वरिष्ठ उप महालेखाकार समेत प्रमुख पदों पर कार्य कर चुके हैं। उन्हें भारतीय वायु सेना, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार आदि समेत विभिन्न क्षेत्रों में लेखापरीक्षा का व्यापक अनुभव है।

उत्तराखंड में अपनी नियुक्ति से पहले वे भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक कार्यालय, नई दिल्ली में प्रधान निदेशक (उत्तर पूर्वी क्षेत्र-I) के पद पर कार्यरत थे। आलम के पास सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन, लेखा और लेखा परीक्षा का समृद्ध अनुभव है।

उनके अंतरराष्ट्रीय लेखा परीक्षा कार्यों में बांग्लादेश और बहरीन में दूतावास लेखा परीक्षा, हनोई और जकार्ता में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की वित्तीय और अनुपालन लेखा परीक्षा, और लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के अनुपालन लेखा परीक्षा शामिल हैं।

बिहार के मूल निवासी आलम के पास वित्त और मानव संसाधन में स्नातकोत्तर की डिग्री है। उत्तराखंड के महालेखाकार (A&E) के रूप में, वे राज्य सरकार के वित्त और विनियोग खातों के संकलन और तैयारी और राज्य के राजकोष से प्राप्तियों और व्यय की लेखा परीक्षा के लिए जिम्मेदार होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

देहरादून

Recent Comments