उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में छात्रसंघ डीएवी पीजी कॉलेज द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्तरांचल प्रेस क्लब में किया गया। प्रेसवार्ता का मुख्य उद्देश्य वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून में चल रही अनियमितताओं को उजागर करना है। वही सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में सॉफ्टवेयर डेवलप करने के नाम पर करोड़ो का घोटाला सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय के कुछ अफसरों ने लखनऊ की एक कंम्पनी से सांठगांठ कर सरकार को दो करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया है।
सिद्धार्थ अग्रवाल
अध्यक्ष, छात्रसंघ डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून
Reported By: Shiv Narayan