पूरे उत्तराखंड में पहलगाम की घटना के बाद आक्रोशित जनता का सैलाब अब सड़को पर नजर आ रहा है। गली से लेकर शहर तक हर तरफ पाकिस्तान के खिलाफ आमजन आक्रोशित दिखाई दे रहा है। उसमे बच्चों से लेकर महिलाओं, युवाओं सहित हर उम्र के लोग शामिल हो रहे है।
सबका एक साथ कहना है। कि अब निर्णायक फैसला लेना ही पड़ेगा। बहुत हुआ भाई चारा अब भारत बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगा। वही देहरादून के गांव काण्डली मसंदावाला, गजराडा करणपुर सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने भी संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकाला कर श्रदांजलि दी।
गायत्री ध्यानी, ग्रामीण महिला देहरादून
ऋषि सेठी, ग्रमीण देहरादून
उर्मिला काला, ग्रामीण महिला देहरादून
सावन शर्मा, ग्रामीण देहरादून
Reported By: Shiv Narayan