पीपल वृक्ष का सनातन ग्रंथों मे विषद वर्णन है इसलिए पूजनीय है
अतः पीपल पत्र को सनातन चिन्ह के रूप चुना गया है!
पौराणिक और वैज्ञानिक रहस्य धारण किये पवित्र पीपल पत्र जो त्रिदेव वास, समत्व और आत्मज्ञान का द्योतक है
उसके मध्य मे धनुष- बाण अंकित है जो आदर्श व्यवस्था / रामराज्य का प्रतीक है )
महाकुंभ जो सनातन धर्म का और दुनिया का सबसे बड़ा समागम है उसको समर्पित है यह धर्माचरण प्रतीक।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से भेंट कर सर्वप्रथम उन्हें महाकुंभ के कुशल आयोजन के बधाई दी और उन्हें धर्माचरण प्रतीक भेंट कर इस सनातन गौरव शुभ चिह्न ( brooch) का विधिवत शुभारंभ किया गया है
सोहम हिमालयन सेंटर मसूरी के समीर शुक्ल व डा. कविता शुक्ला द्वारा डिजाइन्ड यह कृति लोकार्पण होते काफी चर्चित हो गई है और हर वर्ग से सराहना प्राप्त हो रही है।
सनातन धर्म को सही अर्थ मे परिभाषित करता यह प्रयास प्रासंगिक होने के साथ साथ धारण करने योग्य एक अच्छा फैशनेबल विकल्प भी है
Reported By: Arun Sharma