उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच के लिए आज कानूनी प्रक्रिया के तहत दोबारा पुलिस अधीक्षक विजिलेंस देहरादून से मिलकर शिकायत दी गई…. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज सिंह क्षेत्री ने कहा कि यदि दूसरी बार शिकायत देने के बावजूद भी विजिलेंस प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच नहीं करती तो वे न्यायालय जाकर मंत्री जी पर मुकदमा दर्ज कराएंगे उन्होंने कहा कि मंत्री जी ने अपने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की हैं जो कि अवैध है।
इस अवसर पर पंकज सिंह क्षेत्री के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पॉल, उत्तराखंड कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शोभन सिंह सजवान,कांग्रेस नेता मनीष गौनियाल एवं कांग्रेस नेता प्रवीण भारद्वाज मौजूद रहे।
Reported By: Arun Sharma