चारधाम यात्रा के दौरान विशेष तौर पर मानसून में आपदा होने का खतरा हो सकता है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और परिवहन विभाग मिलकर 22 अप्रैल से आपदा के मॉक ड्रिल की शुरुआत कर रहा है।
इस बात को लेकर देहरादून की आरटीओ प्रवर्तन और आपदा प्रबंधन की नोडल अधिकारी डॉ. अनीता चमोला ने कहा कि आज यानी 22 अप्रैल को टेबल टॉप अभ्यास होगा जिसके बाद 24 अप्रैल को आपदा का मॉक ड्रिल होगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात एआरटीओ को नोडल अधिकारी नामित किया है जिन्हें अपने स्तर पर आपदा सेल बनाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि चारधाम यात्रा के दौरान आपातकालीन स्थिति में सुचारू रूप से काम किया जा सके।
डॉ. अनीता चमोला, नोडल अधिकारी, आपदा प्रबंधन
Reported By: Arun Sharma