चारधाम यात्रा शुरू होने में अब महज 10 दिन शेष रह गए हैं।30 अप्रैल को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा शुरू हो जाएगी । चारों धाम सजने संवरने लगे हैं और प्रशासन समेत तमाम विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है साथ ही दो मई को केदारनाथ धाम और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने है यात्रा के लिए अभी तक 18 लाख 69 हजार 203 ऑनलाइन पंजीकरण हो चुके है तो वहीं कांग्रेस प्रदेश करण माहरा ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार का केवल ध्यान यात्रियों कि पंजीकरण पर है हकीकत यह है कि व्यापार बढ़ रहा है कि नहीं । लोगों को सुख सुविधाएं मिलेगी कि नहीं ।
वहीं माहरा ने कहा कि हमें केवल गाड़ियों कि धूल गाड़ियों कि धुएं प्रदूषण देखने के लिए उत्तराखंड नहीं बना है । पुरानी सरकारों में कम से कम व्यवस्था अच्छी थी जिसमें यात्री 10 दिन के अंदर चारधाम के दर्शन कर सके ।
करण माहरा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
Reported By: Arun Sharma