हरिद्वार में पतंगबाजी का सीजन तो बीत गया लेकिन पेड़ों, खंबों, छतों पर इधर-उधर उलझा चाईनीज मांझा अब भी बेजुबान परिंदों के लिए फांसी का फंदा बन रहा है। चंडीघाट पर एक ऊंचे पेड़ पर चाईनीज़ डोर में फंसे एक ईगल पक्षी को आज श्यामपुर और हरिद्वार वनविभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। बाज पिछले दो दिनों से डोर में उलझा हुआ था लेकिन पेड़ की ऊंचाई पर होने के कारण किसी ने उसे निकालने की जहमत नहीं की।
आज कुछ लोगों ने श्यामपुर वनविभाग को बाज के फंसे होने की सूचना दी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची ऐसे मामलों में रेस्क्यू के माहिर वनविभाग की क्यूआरटी टीम के सदस्य संतन नेगी को पेड़ पर चढ़ाया गया। जिसके बाद बाज को सुरक्षित नीचे उतारा गया। चाईनीज डोर से छूटने के प्रयास में बाज कई जगह से घायल हो गया था जिसके बाद उसे उपचार के लिए चिड़ियापुर स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया।
Reported By: Ramesh Khanna