Tuesday, May 13, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडबसन्त पंचमी स्नान पर्व के अवसर पर हरिद्वार शहर का यातायात प्लान

बसन्त पंचमी स्नान पर्व के अवसर पर हरिद्वार शहर का यातायात प्लान

हरिद्वार:

1-दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-

दिल्ली➡मेरठ➡मुजफ्फरनगर➡नारसन➡मंगलौर➡कोर कालेज➡ख्याति ढाबा➡गुरूकुल कांगड़ी➡ शंकराचार्य चौक➡हरिद्वार।

पार्किंग-(अलकनन्दा➡दीनदयाल➡पंतद्वीप➡चमकादड़ टापू)

यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-

दिल्ली➡मेरठ➡मुजफ्फरनगर➡नारसन➡मंगलौर➡नगला इमरती अण्डरपास डायवर्जन➡लण्ढौरा➡लक्सर➡सुल्तानपुर➡फेरूपुर➡एस0एम0 तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया

पार्किंग-(बैरागी कैम्प पार्किंग)

नोटः- वाहनों का दबाव बढने पर हरिद्वार आने वाले उक्त वाहनों को बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

2-पंजाब-हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-

पंजाब/हरियाणा➡सहारनपुर➡मण्डावर➡भगवानपुर➡सालियर➡बिजौली चैक➡एन0एच0 344 होते हुए ➡नगला इमरती➡कोर कालेज➡बहादराबाद बाईपास➡हरिलोक तिराहा➡गुरूकुल कांगड़ी➡हरिद्वार।

पार्किंग-(अलकनन्दा➡दीनदयाल➡पंतद्वीप➡चमकादड़ टापू)

नोटः- वाहनों का दबाव बढने पर पंजाब-हरियाणा से हरिद्वार आने वाले उक्त वाहनों को बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

3-नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले छोटे वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-

नजीबाबाद➡चिड़ियापुर➡श्यामपुर➡चंडीचौकी➡चण्डीचौक

पार्किंग- (दीनदयाल➡पंतद्वीप➡चमकादड़ टापू)

नोटः- नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आ रहे वाहनों का दबाव बढने पर समस्त वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

4- देहरादून/ऋषिकेश से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-

देहरादून/ऋषिकेश ➡नेपालीफार्म➡रायवाला➡दूधाधारी तिराहा

पार्किंग-(मोतीचूर पार्किंग)

यातायात का दबाव बढ़ने पर-

देहरादून/ऋषिकेश ➡नेपालीफार्म➡पुलिस चौकी श्यामपुर ➡आई0डी0पी0एल0➡ ऋषिकेश बैराज से चीलामार्ग होते हुए➡चीला-टी प्वांईट➡ भीमगौड़ा बैराज➡वी0आई0पी0 घाट बैराज साईड➡चण्डीचौक अण्डरपास से होते हुए हरिद्वार आयेंगे।

पार्किंग-(पं0दीनदयाल पार्किंग, पन्तद्वीप पार्किंग)

5-सिडकुल/शिवालिक नगर की ओर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-

सिडकुल/शिवालिक नगर चौक-भगत सिंह चौक-रानीपुर मोड़-प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग

6-दिल्ली की तरफ से आने वाली समस्त पर्यटक बसों/ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान/सेफ पार्किंग/हरिराम इण्टर कॉलेज में पार्क किया जायेगा।

7-नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहनों/बसों के लिये रूट प्लान एवं पार्किंग-

नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाली समस्त बसों हेतु रोड़वेज बस अड्डा एवं गौरी शंकर पार्किंग में रहेगा।

8-नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहनों हल्के वाहनों/बसों के लिये रूट प्लान-

नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहन 4.2 से गौरी शंकर-हनुमान चौक-दक्षिण काली तिराहा-भीमगोड़ा-बैराज-हाईवे-चण्डीघाट चौक अण्डर पास से यू-टर्न लेकर देहरादून को प्रस्थान करेंगें।

9-नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले वाहनों हल्के वाहनों/बसों के लिये रूट प्लान-

नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले वाहन 4.2 से गौरीशंकर-हनुमान चौक-दक्षिण काली तिराहा-भीमगोड़ा-बैराज-हाईवे में बांये होते हुये फ्लाईओवर के ऊपर हरिद्वार शहर की तरफ जायेंगें।

10-हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों हेतु रूट प्लान-

● नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) मण्डावली से डायवर्ट होकर बालावाली पुल से होते हुये लक्सर से पथरी से सिंहद्वार होते हुये जा सकेंगें अथवा मीरापुर मुजफ्फरनगर होते हुये आ सकेंगें।

● सिडकुल से नजीबाबाद जाने वाले भारी वाहन (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) ख्याति ढाबा से रूड़की से लक्सर से बालावाली पुल से होते हुए नजीबाबाद को जा सकेंगे।

11- ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर आटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा डायवर्जन प्लान-

●देहरादून/ऋषिकेश की तरफ से आने वाले आटो/बिक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जायेगा।
●ज्वालापुर से आने वाले आटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे।
●जगजीतपुर से आने वाले आटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें।
●कनखल से आने वाले आटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जायेगें।
●बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम/आटो रिक्शा भगत सिंह चैक होते हुए टिबडी फाटक से पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जायेगें।
●हिलबाईपास से आने वाले आटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जायेगें।

निर्धारित जीरो जोन-
●चण्डीचौक से वाल्मिकी चैक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा।
●शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
●भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

बसन्त पंचमी स्नान पर्व के दृष्टिगत दिनांक 02.02.2025 की प्रातः06:00 बजे से समाप्ति तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

 

Reported By: Ramesh Khanna

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

देहरादून

Recent Comments