ब्यूरो: जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस चार धाम यात्रा को लेकर अलर्ट हो गई है। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप का कहना है कि पुलिस सभी जगह चेकिंग अभियान चलाने में लगी है। धर्मशाला होटल रेलवे स्टेशन सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस चेकिंग कर सुरक्षा का संदेश जनमानस को दे रही है।
उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति संदिग्ध दिख रहा है उसको हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में लगी है। सीसीटीवी कैमरों से भी विशेष निगरानी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस बार चार धाम यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई जा रही है। उत्तराखंड के बॉर्डर पर भी निगरानी और चेकिंग अभियान को तेज किया गया है।
राजीव स्वरूप आई जी गढ़वाल