सी व्यू सेवा ट्रस्ट द्वारा देहरादून में प्रथम स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने प्रतिभाग किया। वशिष्ठ अतिथि के तौर पर कैंट विधायक सविता कपूर, तथा राज्य दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुभाष बड़थ्वाल भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसके पश्चात सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को विशेष रंग प्रदान किया।
समारोह में अग्निशमन विभाग के अधिकारी संदीप यादव एवं सिविल डिफेन्स के चीफ कंट्रोलर एस.के. साहू ने भी भाग लिया। इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्नि सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई।
सी व्यू सेवा ट्रस्ट द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, अनाथ बच्चों के कल्याण तथा दृष्टिबाधित बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना सभी अतिथियों ने की। कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के सभी
पदाधिकारियों और सदस्यों को उनके सामाजिक योगदान के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
सविता कपूर, विधायक कैंट देहरादून।
सुभाष बड़थ्वाल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तराखंड
Reported By: Shiv Narayan