30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर लोक निर्माण विभाग युद्धस्तर पर सड़कों को दुरस्त करने में लगा हुआ है। लोक निर्माण विभाग के HOD {एचओडी} ने बताया है कि 739 किलोमीटर सड़क मार्ग से चार धाम यात्रा का संचालन होता है, जिस पर चार संस्थाएं लगातार काम कर रही हैं। साथ ही उन स्थानों को भी चिन्हित किया गया है जहाँ पर लैंडस्लाइड होते रहते हैं, उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। इसके अलावा सड़कों से संबंधित जितने भी काम हैं, वह सभी 25 अप्रैल तक पूरे कर लिए जाएंगे।
राजेश चंद्र शर्मा, प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग
Reported By: Arun Sharma