हरिद्वार में अर्धकुंभ 2027 जिसे सरकार कुंभ के रूप में प्रचारित कर रही है उसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। हरिद्वार में अब भीड़ निरंतर बढ़ने लगी है और यातायात समस्या के साथ चुनौती भी बनता जा रहा है।कुंभ में ट्रैफिक मैनेजमेंट कैसे हो इसके आंकलन के लिए आईजी नारायण सिंह ने हरिद्वार पहुंचकर विभाग की कोर कमेटी के साथ मंत्रणा की और कुंभ सहित आगामी चारधाम यात्रा को लेकर जरुरी निर्देश दिए।
Reported By: Ramesh Khanna