Tuesday, May 13, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडओंकार रोड: गर्मियों में पानी संकट गहराया, समाधान की मांग

ओंकार रोड: गर्मियों में पानी संकट गहराया, समाधान की मांग

ओंकार रोड में पानी की समस्या के बारे में आपको हर वर्ष अवगत कराया जाता है और हर बार ये आश्वासन मिलता है कि अगले वर्ष समस्या का निदान हो जाएगा अब नए वर्ष की गर्मियों अभी आरंभ हुई है और पानी की सप्लाई अभी से अनियमित हो गयी जहाँ सर्दियो में 2 घंटे सुबह शाम पानी की सप्लाई होती थी वह अब घटकर 1 घंटा हो गयी है और अभी गर्मियो के आरंभिक दिनों में ही कभी सुबह व कभी शाम को पानी सप्लाई नही किया जा रहा है शिकायत करने पर कभी मरमत कभी पीछे से पानी की समस्या व कभी बिजली का बहाना बनाया जा रहा है इसी मोहल्ले में कई जगह ट्यूब वेल से पानी की सप्लाई की जा रही है…

आस पास के इलाको में सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपए बर्बाद किये जा रहे है वही इंसान की मूलभूत पानी कि समस्या की और ध्यान नही दिया जा रहा है आप से निवेदन है कि आप चाहे नई लाइन डलवाए या कोई अन्य प्रबंध करे इस छेत्र की विशेष कर 3 गलियो जो कि नैशविले रोड से शूरू होती है में पानी कि सप्लाई ठीक कि जाय….

 

Reported By: Arun Sharma

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

देहरादून

Recent Comments