मुंबई में आयोजित 16वें कौथिग महोत्सव 2025 में उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कौथिग के निमंत्रण को स्वीकार कर इस महोत्सव में भाग लिया। उन्हें मुख्य संयोजक केशर सिंह बिष्ट और अन्य सम्मानित सदस्यों द्वारा गरिमापूर्ण स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने प्रवासी उत्तराखंडियों को राज्य के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की और उन्हें उत्तराखंड लौटकर प्रदेश के विकास में योगदान देने के लिए आमंत्रित किया।
यह महोत्सव मुंबई के सानपाडा नवी मुंबई में 31 जनवरी से शुरू हुआ, जिसमें उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा संगीत, नृत्य, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माँ नंदा देवी जी की डोली की कलश यात्रा और कई कीर्तन मंडलियों के भजन-कीर्तन ने धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल को और भी भव्य बना दिया।
महोत्सव में विभिन्न उत्तराखंडी उत्पादों जैसे पहाड़ी दालें, लाल चावल, घी, शहद, और पारंपरिक आभूषण के स्टाल लगे थे। साथ ही, स्थानीय विक्रेताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के स्टाल, फ्री मेडिकल कैम्प और बच्चों के झूले भी लगाए गए थे।
इस आयोजन में अन्य राज्यों के कलाकारों, जैसे हिमाचल, पंजाब, महाराष्ट्र और गुजरात के लोक कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया। इस महोत्सव ने न केवल उत्तराखंडी संस्कृति को बढ़ावा दिया, बल्कि देशभर की लोक कलाओं का उत्सव भी मनाया।
Reported By: Arun Sharma