विधायक बागेश्वर पार्वती दास ने बताया कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर में वित्तीय वर्ष 2024-25 कलस्टर विद्यालय व राज्य योजना सी श्रेणी के अंतर्गत बागेश्वर में राजकीय इंटर कॉलेज सलानी में निर्माण/मरमम्त कार्य हेतु 60.40 (साठ लाख चालीस हजार) की धनराशि के सापेक्ष प्रथम क़िस्त के रूप में 36.24 (छत्तीस लाख चौबीस हजार) व राजकीय इंटर कॉलेज के #काफलीगैर में निर्माण/मरमम्त कार्य हेतु 63.60 (त्रिसेठ लाख साठ हजार) की धनराशि के सापेक्ष प्रथम क़िस्त के रूप में 38.16 (अड़तीस लाख सोलह हजार) धनराशि की वित्तीय स्वीकृति एवं राजकीय इंटर कॉलेज मैगड़ीस्टेट में तीन प्रयोगशाला कक्ष का निमार्ण हेतु 65.60 (पैंसठ लाख साठ हजार) की धनराशि के सापेक्ष प्रथम क़िस्त के रूप में 39.36 लाख धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इंटर कॉलेजों में धनराशि की स्वीकृति हेतु समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है ।
Reported By: Arun Sharma