उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों से एक बार फिर चौंकाने वाले आंकड़े आए है राज्य में कई सो स्कूल ऐसे है जहां बच्चों की संख्या 1 से लेकर 5 तक है राज्य में 130 स्कूल ऐसे है जिसमें सिर्फ एक छात्र है वहीं 267 स्कूलों में दो ही छात्र पढ़ रहे है 324 स्कूलों में छात्रों की संख्या 3 है तो वहीं 361 स्कूलों में चार छात्र ही पढ़ाई कर रहे है वहीं 5 छात्र वाले राज्य में 423 स्कूल है..
इसको लेकर उत्तराखंड भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा आंकड़े वाकई चिंताजनक है लेकिन राज्य सरकार की तरफ से लगातार स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाए जाने की कोशिश की जा रही है पलायन भी एक मुद्दा रहा है लेकिन रिवर्स पलायन पर सरकार का ज़ोर है उसके बाद स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है और कोई भी स्कूल बंद नहीं किया जाएगा।
हनी पाठक
प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड भाजपा
Reported By: Arun Sharma