Tuesday, May 13, 2025
Google search engine
Homeअपराधलक्ष्मणझूला पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

लक्ष्मणझूला पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में तीर्थयात्रियों के साथ होने वाली चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। हाल ही में, लक्ष्मणझूला पुलिस ने शातिर चोरों और टप्पेबाजों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया, जो गंगा घाटों पर यात्रियों के सामान चुराते थे।

घटना के अनुसार, रजत कौशिक नामक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने आया था, जब उसका मोबाइल फोन, पर्स और अन्य सामान चोरी हो गए। पुलिस ने शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की और दो अलग-अलग टीमों का गठन किया।

पुलिस ने गहन छानबीन के बाद हरिशंकर चौधरी और दीपक कश्यप को गिरफ्तार किया, जिनके पास चोरी का मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद हुआ। इन दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे आर्थिक तंगी के कारण चोरी करते थे और आरोपी हरिशंकर पर विभिन्न थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, टप्पेबाजी और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं।

पुलिस ने अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश किया। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि लक्ष्मणझूला पुलिस भविष्य में ऐसे अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

लोकेश्वर सिंह ,पौड़ी एसएसपी

 

Reported By: Praveen Bhardwaj

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

देहरादून

Recent Comments