श्री श्री बाला जी से समिति द्वारा उत्तराखंड में लगातार जन सेवा का कार्य किया जा रहा है चाहे निर्धन कन्याओं का विवाह हो या गौ माता को चारा देने का काम हो उसी कड़ी में श्री श्री बाला जी सेवा समिति के द्वारा राजधानी देहरादून में 25 अप्रैल को एक कलश यात्रा निकाली जाएगी इसके साथ ही 26 अप्रैल से 2 मई तक जया किशोरी द्वारा एक कथा का आयोजन किया जा रहा है जो 3 बजे से लेकर 7 बजे तक रेस कोर्स के बन्नू मैदान में किया जाएगा….
अखिलेश अग्रवाल अध्यक्ष श्री श्री बाला जी सेवा समिति
Reported By: Shiv Narayan