ब्यूरो: हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तीन बदमाश मोटरसाइकिल से कलियर की ओर से कोर इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर जा रहे थे कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि एक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच जारी है। पुलिस अब गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर रही है ताकि उनके आपराधिक इतिहास और संभावित नेटवर्क का पता लगाया जा सके।