जनपद रुद्रप्रयाग स्थित फायर स्टेशन में आज पुलिस उपाधीक्षक रविकांत सेमवाल की उपस्थिति में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अग्निशमन इकाई में नियुक्त सभी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर घटित भीषण अग्निकांड में शहीद हुए 66 वीर अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समस्त पुलिस परिवार द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को नमन किया गया एवं अग्निशमन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई गई।
Reported By: Arun Sharma