हरिद्वार में चल रहे फागुनी कांवड़ मेले में अब कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने लगी है। दूरस्थ कांवड़ियों की वापसी शुरू हो गई है और विभिन्न मार्गों पर गंतव्यों को लौटते उनके रेले दिखाई दे रहे हैं। सावन के कांवड़ मेले के सापेक्ष फागुन का कांवड़ मेला शांत रहता है।सावन में जहां दोपहियों पर बिना साईलेंसर की बाईकों पर आने वाले कांवड़ियों का कनफोड़ू शोर रहता है वहीं इसमें साईकिल और ट्रेक्टरों पर कांवड़ ले जाई जाती है।
Reported By: Ramesh Khanna