कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेस रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला पर पुलिस द्वारा एक तरफा मुकदमा दर्ज करने पर कांग्रेस जनों ने थाना रायवाला का घेराव कर न्याय कार्य करने की मांग की व साथ ही साथ दूसरे पक्ष पर भी मुकदमा दर्ज करने को कहा।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व कांग्रेस नेता मनोज गुसाईं ने कहा कि एक ओर हम सभी मामले को लेकर शांति बैठक कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर रायवाला पुलिस बिना सोचे समझे गाली देने वाले पर मुक़दमा ना दर्ज करके उसको नसीहत देने वाले पर मुक़दमा कर देती है उसी परिपेक्ष में आज साथियों सहित रायवाला थाने में पहुँच कर आपत्ति दर्ज की व पीड़ित की ओर से गाली देने वाले को ख़िलाफ़ तहरीर दी जिसमें त्वरित कार्यवाही करने पर घेराव किया जिसमें कोतवाल द्वारा शाम तक कार्यवाही का आश्वासन देने पर घेराव स्थगित कर रहे हैं ।
रमोला ने बताया कि अगर पुलिस पक्षपात पूर्ण रवैये से काम करेगी तो जल्द रायवाला पुलिस के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा ।
Reported By: Arun Sharma