निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस के हार के कारणों को जानने के लिए तीन सदस्यीय फैक्ट फाइटिंग कमेटी का गठन किया गया। वही फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य डा. प्रेम बहूखंडी नहीं बताया कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी उन मामलों की जांच कर रही है जहां वोटर के फंडामेंटल अधिकारों का हनन किया गया ऐसे कई मामले आए हैं जहां वोटर कई वर्षों से एक जगह रह रहे हैं लेकिन इस बार वोटर लिस्ट से उनके नाम को हटा दिया गया, आखिर वोटर लिस्ट से अचानक उनका नाम क्यों गायब किया गया हम यह ढूंढ रहे हैं की नाम गायब करने के पीछे आखिर जिम्मेवार कौन है ? क्या इसके लिए बीएलओ जिम्मेवार है ? या अन्य कोई अधिकारी और जिन मतदाताओं के नाम को गायब किया गया है हम उनसे संपर्क कर एक फॉर्म दे कर उनसे आग्रह कर रहे हैं कि वे इस फॉर्म को भरकर दें ताकि हम उन फॉर्म को लेकर इलेक्शन कमीशन के पास जा सके या आगे की कार्रवाई की जा सके। आगे उन्होंने कहा कि 20 से 22 फरवरी तक इलेक्शन कमिशन के पास फॉर्म को जमा करा दिया जाएगा।
डा. प्रेम बहूखंडी, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी सदस्य
Reported By: Arun Sharma