उत्तराखंड सहित केंद्र में चाहे सरकार भाजपा की हो, लेकिन सोशल मीडिया पर ऑफिशियल पेज के मामले में कांग्रेस बीजेपी से एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर और लाइक के साथ फिलहाल आगे चल रही है।
कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने बताया कि भाजपा जहां सोशल मीडिया पर लाखों रुपए खर्च करके अपनी ब्रांडिंग करती है वही कांग्रेस सीमित संसाधन में ही भाजपा से आगे है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पेज का उदाहरण देते हुए बताया कि भाजपा के पेज से अधिक उनके फॉलोअर्स हैं इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार की तमाम नाकामियों को गिनाया और कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस मजबूती के साथ अपनी सरकार बनाएगी और भाजपा से लोगों का मोह भंग होता जा रहा है।
विकास नेगी, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सोशल मीडिया
Reported By: Arun Sharma