ब्यूरो : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे, जहां रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में उनका भव्य स्वागत किया गया।
इसके बाद मुख्यमंत्री संत रविदास जयंती के अवसर पर हेतमपुर पहुंचे, जहां उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं और संत समाज को संबोधित करते हुए संत रविदास के आदर्शों और समाज सुधार में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
इसके बाद मुख्यमंत्री धामी रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम पहुंचे है। जहां वो नेशनल गेम्स में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।