उत्तराखंड कांग्रेस के आगामी संविधान बचाओ कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने पटवार किया है और भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि आज बड़ी हास्यास्पद स्थिति है जिस पार्टी ने देश में संविधान को कई बार तार तार किया देश में इमरजेंसी लगाई,, चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम किया आज वह पार्टी संविधान की दुवाई दे रही है उन्हें आज खुद को बचाने की जरूरत है ना कि संविधान को संविधान सुरक्षित है लेकिन कांग्रेस पूरे देश में सिमटी जा रही है इसलिए कांग्रेस के नेता कांग्रेस को बचाने में अपनी प्राथमिकता रखें
विपिन कैंथोला प्रदेश प्रवक्ता भाजपा
Reported By: Arun Sharma