उत्तराखंड में अवैध खनन को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले लोकसभा में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के हरिद्वार उधम सिंह नगर आदि जनपदों में धड़ल्ले से हो रहे हैं अवैध खनन को लेकर सवाल उठाए थे उसके बाद विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान ने बाकायदा अवैध खनन की ट्रॉली पड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर पुलिस की लापरवाही को उजागर किया था।
भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे विधायक सक्रिय हैं और विपक्ष शून्य हो चुका है। हालांकि सवाल फिर भी बना हुआ है कि आखिर भाजपा की ही सरकार में विधायकों और सांसदों को आखिर ऐसा क्यों करना पड़ रहा है। कहीं न कहीं शायद पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे इस तरह की नौबत ही क्यों आ रही है।
महेंद्र भट्ट, सांसद व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
Reported By: Arun Sharma