उत्तराखंड में आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 59.34 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं, और 14 लाख से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इस योजना के तहत सरकार ने अब तक 2688 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनें ताकि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में 59,34,076 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए हैं, जिसमें विभिन्न जनपदों का उल्लेख किया गया है। इस योजना के तहत अब तक 14,09,251 लोग निःशुल्क उपचार प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार लगातार शत-प्रतिशत कार्ड बनाने और आयुष्मान योजना से लोगों को जोड़ने के लिए अभियान चला रही है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में।
डॉ. रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस योजना के तहत कार्ड बनाने की प्रक्रिया की निगरानी कर रहा है और जल्दी ही विशेष अभियान के माध्यम से वंचित लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य किया जाएगा।
Reported By: Arun Sharma