शनिवार, मार्च 15, 2025
Google search engine
होमउत्तराखंडAlmora Bus accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, खाई में...

Almora Bus accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस; 20 की मौत

अल्मोड़ा। Almora Bus accident  उत्तराखंड में सोमवार सुबह बड़ा बस हादसा हुआ। अल्मोड़ा जिले में सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास रानीखेत जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस खाई बस गिरी है, लगभग उसकी गहराई 100 मीटर से अधिक है।

Dehradun News : दीपावली के बाद देहरादून की आबोहवा हुई ‘जहरीली’; 300 के करीब पहुंचा एक्यूआइ

घटना में करीब 20 से अधिक लोगों के मौत की सूचना मिल रही है। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। पुलिस, प्रशासन ने रेस्क्यू का काम तेज कर दिया है। रामनगर और अल्मोड़ा से एंबुलेंस मौके पर रवाना हो गई है। रामनगर और सुशीला तिवारी अस्पताल में घायलों के उपचार के लिए तैयारी की जा रही है।

बस में 40 यात्री थे सवार (Almora Bus accident)

सोमवार की सुबह रामनगर से एक बस रानीखेत की ओर को जा रही थी। मारचुला के पास पहुंचने पर बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया एंबुलेंस भेज दी गयी है। एसडीएम व पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। राहत बचाव का तेजी से किया जा रहा है। पांच यात्रियों के मौत की सूचना आ रही है। रेस्क्यू के बाद ही सही आंकड़े आएंगे।

मैदान को बढ़ी भीड़, सीट को मारामारी

दीपावली संपन्न होने के बाद प्रवासियों के वापस मैदान की ओर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में दिल्ली, देहरादून, गुरुग्राम सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक इजाफा हो गया है। रूट पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए रोडवेज की ओर से अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है।

रविवार को बस में सीट पहले पाने के लिए यात्रियों में मारामारी देखने को मिली। दीपावली त्योहार बनाने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गांव पहुंचे थे। पांच दिन पूर्व जहां पहाड़ जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला। वहीं, अब दीपावली के बाद मैदान की ओर लौटने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। रविवार सुबह से ही पहाड़ से यात्रियों से भरे वाहन कोटद्वार पहुंच रहे थे। यहां से दिल्ली, देहरादून, गुरुग्राम सहित अन्य क्षेत्रों को जाने के लिए यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Uttarkashi Mosque Dispute : उत्तरकाशी में धारा 163 हटने के बाद भी मस्जिद मार्ग पर पुलिस का पहरा

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

देहरादून

Recent Comments