बद्रीनाथ मार्ग पर सिरोबगड़ के पास अलकनंदा नदी के किनारे शव दिखने से स्थानीय लोगों में हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही एसडीआरफ व डीडीआरएफ टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर शव को खाई से किनाला और मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर आवश्यक कार्यवाही के लिए पुलिस के सुपुर्द किया।
शव की पहचान चंद्रशेखर भट्ट पुत्र धरानंद उम्र 55 वर्ष निवासी भटवारी अगस्त्यमुनि के रूप हुई। उक्त व्यक्ति सिरोबगड़ के पास बद्रीनाथ हाईवे पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
Reported By: Arun Sharma