उधम सिंह नगर के गदरपुर में बीते दिन 4 साल की बच्ची की स्कूल बस से उतरते समय बस के पिछले टायर की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही बच्ची का एडमिशन हुआ था। परिवार में मातम छाया है। वहीं इसके बाद स्कूल और और बस ड्राइवर कंडक्टर पर कार्रवाई की मांग की जा रही है
इस सवाल पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि परिवहन विभाग और जिला प्रशासन से इस बारे में बात की जाएगी। धन सिंह रावत ने कहा कि स्कूल की बसों के लिए कोई सिस्टम तो बनाना पड़ेगा ताकि किसी बच्चे के साथ कोई हादसा ना हो और निश्चित रूप से इसका संज्ञान लिया है।
धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री
Reported By: Arun Sharma