उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस साल प्रशासन ने यात्रा को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए कई नई व्यवस्थाएं लागू की हैं वहीं यात्रा को सुचारु रूप से चलाने के लिए परिवहन विभाग टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ लगातार बैठक कर रहा है….
वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि पिछले कई सालों से हम सभी मुख्यमंत्री से मुलाकात करके यह आग्रह कर रहे थे कि चार धाम यात्रा पर जाने वाली बाहरी गाड़ियों की गाड़ी फिटनेस मात्र 15 दिनों की दी जाए इस पर मुख्यमंत्री और चार धाम यात्रा के नोडल अधिकारी सुनील शर्मा ने विश्वास दिलाया है कि इसी प्रकार की व्यवस्था की जाएगी आगे उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी विश्वास दिलाया कि वे उत्तराखंड में गाड़ी चलाने वाले लोगों के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है।
सुंदर सिंह पंवार, एसोसिएशन के अध्यक्ष
Reported By: Arun Sharma