Thursday, May 1, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडPushpa 2 : बड़ा रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ी 'पुष्पा 2', 'मुफासा'-'वनवास'...

Pushpa 2 : बड़ा रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ी ‘पुष्पा 2’, ‘मुफासा’-‘वनवास’ ने बटोरे इतने करोड़

Pushpa 2 :  2024 अब समाप्ति की ओर है। इस साल के आखिरी महीने में दर्शकों को शानदार फिल्मों का तोहफा मिला है। दिसंबर में रिलीज हुई फिल्मों में जहां पुष्पा 2 लगातार तहलका मचा रही है। वहीं, मुफासा और वनवास जैसी फिल्मों को भी सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं। आइए जानते हैं रविवार को इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा।

Rojgar Mela : पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

‘पुष्पा 2’ का शानदार सफर जारी

पुष्पा 2 (Pushpa 2) का जादू अब भी दर्शकों पर कायम है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 18 दिन बाद भी ताबड़तोड़ कमाई करना जारी रखा है। हाल ही में इसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया और अब बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

700 करोड़ के क्लब की शुरुआत करने की तैयारी

रविवार को ‘पुष्पा 2’ ने 33.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसमें से 26.75 करोड़ रुपये की कमाई सिर्फ हिंदी बाजार से हुई। फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब 1062.9 करोड़ रुपये हो गया है, जो ‘बाहुबली 2’ के 1030.42 करोड़ रुपये के कलेक्शन से कहीं अधिक है। पुष्पा 2 अब हिंदी में भी 700 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के करीब है, जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।

मुफासा का शानदार प्रदर्शन

अमेरिकी एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा द लायन’ ने भी भारतीय दर्शकों के बीच अच्छा कारोबार किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर आठ करोड़ 80 लाख रुपये कमाए और दूसरे दिन इसने 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को फिल्म की कमाई में शानदार उछाल देखने को मिला और इसने 18.75 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 41.25 करोड़ रुपये हो गया।

‘वनवास’ की धीमी शुरुआत

पारिवारिक फिल्म ‘वनवास’ का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म के रविवार के कलेक्शन इस बात के सबूत हैं कि दर्शक ये फिल्म देखने के लिए अब सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 60 लाख रुपये कमाए, दूसरे दिन 95 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ। तीसरे दिन फिल्म ने एक करोड़ 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन दो करोड़ 85 लाख रुपये हो चुका है।

Pilibhit Encounter : यूपी-पंजाब पुलिस से मुठभेड़ में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकी ढेर

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

देहरादून

Recent Comments