Monday, May 12, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीयएजेस फेडरल ने लॉन्च किया प्रोग्रो ULIP प्लान

एजेस फेडरल ने लॉन्च किया प्रोग्रो ULIP प्लान

एजेस फ़ेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) सेगमेंट में अपनी नई पेशकश प्रोग्रो प्लान को लॉन्च किया है। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो जीवन बीमा की सुरक्षा के साथ-साथ दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि की योजना बना रहे हैं।

प्रोग्रो प्लान ग्राहकों को उनकी बदलती आवश्यकताओं और जोखिम उठाने की क्षमता के अनुसार बीमा कवर, प्रीमियम भुगतान अवधि, पॉलिसी अवधि और निवेश विकल्पों को अनुकूलित करने की सुविधा देता है। इसमें इक्विटी, बॉन्ड और बैलेंस्ड फंड जैसे कई निवेश विकल्प शामिल हैं।

इस प्लान में लॉक-इन पीरियड के बाद आंशिक निकासी, पॉलिसी को पुनः सक्रिय करने और पारदर्शी शुल्क संरचना जैसे लाभ भी शामिल हैं। लॉयल्टी एडिशन, शुल्क वापसी और स्मार्ट निवेश विकल्प इस योजना को और भी आकर्षक बनाते हैं।

लॉन्च के मौके पर, कंपनी के एमडी एवं सीईओ श्री जूड गोम्स ने कहा कि यह प्लान ग्राहकों को आर्थिक स्वतंत्रता, जीवन सुरक्षा और बाज़ार से जुड़ी पूंजी वृद्धि का बेहतर अवसर प्रदान करता है।

प्रोग्रो प्लान उन निवेशकों के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प है, जो वित्तीय सुरक्षा के साथ समृद्ध भविष्य की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं।

Reported By: Shiv Narayan

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

देहरादून

Recent Comments