उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारियां बड़े जोरों से चल रही हैं। चार धाम यात्रा अक्षय तृतीया 30 अप्रैल से शुरू होगी। इसी दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे और इसी के साथ चार धाम यात्रा का प्रारंभ होगा। गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद केदारनाथ के कपाट दो मई तथा बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे।
उत्तराखंड सरकार यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को प्राथमिकता दे रही है। यात्रा की पुख्ता व्यवस्थाओं के लिए सरकार की ठोस एवं गंभीर रणनीति तैयार की गई है। वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा मार्ग पर पूरी तैयारी की जा चुकी है जहां-जहां एवलांच की समस्या आती है वहां पर जेसीबी को तैनात कर दिया गया है साथ ही साथ इस बार चार धाम के परिसर का इंश्योरेंस भी कराया गया है आगे महाराज ने कहा की सुरक्षा को लेकर डीजीपी और गढ़वाल कमिश्नर से बात हो चुकी है
सतपाल महाराज पर्यटन मंत्री
Reported By: Arun Sharma