नगर कोतवाली पुलिस अब जीरो जोन में अनधिकृत रुप से घुस रहे पेडल रिक्शाओं पर भी सख्त हो गई है।
आज प्रभारी चौकी हर की पैड़ी उप निरीक्षक संजीत कंडारी मय टीम द्वारा अपर रोड व भीमगोडा रोड पर जीरो जोन में घूम रहे 15 पेडल रिक्शा का 81 पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई एवं हिदायत दी गई कि जीरो जोन में किसी भी प्रकार से पेडल रिक्शा नहीं चलेंगे केवल असहाय एवं विकलांग लोगों की सहायता हेतु पेडल रिक्शा जीरो जोन में आएगा और छोड़कर वापस चल जाएगा।
Reported By: Ramesh Khanna