देहरादून पूर्व में गोली लगने से घायल बीएससी के छात्र शशि शेखर यादव की पांच दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई है। ये गोली शशिशेखर को खेल-खेल में उसके दोस्त द्वारा शशिरंजन से लगी थी। जबकि शशिरंजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब मुकदमे को गैर इरादतन हत्या की धाराओं में तरमीम कर दिया है।
आपको बता दे कि यह घटना बीते बुधवार को प्रेमनगर के कोटरा संतौर में अल्पाइन इंस्टिट्यूट से बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे शशिशेखर को संदिग्ध हालात में गोली लगी थी।
अजय सिंह,
एसएसपी देहरादून
Reported By: Shiv Narayan