उत्तरकाशी में नया बस अड्डा निर्माण के लिए आज गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने लीसा डिप्पो का स्थलीय निरीक्षण किया।
विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि नये बस अड्डे से लीसा डिप्पो पेट्रोल पंप तक नये बस अड्डा निर्माण के लिए एस्टीमेट लगभग तैयार होने वाला है, जिसमें लगभग 100 बड़ी बसों से भी अधिक एवं 500 छोटी गाड़ियों के लिए उपयुक्त पार्किंग की व्यवस्था होगी। जिससे आजाद मैदान को पूर्णतः आजादी मिलेगी।
लीसा डिप्पो तक बहुमंजिला पार्किंग बन जाने से जाम से भी निजात मिल सकेगी, वहीं सब्जी मंडी भी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने जेसी प्रक्रिया पर लगातार काम तेजी से चल रहा है।
विधायक ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस नये बस अड्डा बन जाने से गाडी पार्किंग जेसी समस्या से नगर क्षेत्र को छूटकारा मिल सकेगा।
हमारा प्रयास लगातार जनहित कार्यो एवं जन समस्याओं का जल्द निपटारा करना है जिससे हमारी विधानसभा को विकास के क्षेत्र में और प्रगति मिलेगी।
Reported By: Gopal Nautiyal