हरकी पैड़ी के निकट अब से कुछ देर पूर्व कुछ लंगर वालों ने मिलकर एक आर्मी जवान की पिटाई कर दी। मारपीट में आर्मी जवान को गंभीर चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि आर्मी जवान परिवार के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आया था तभी सुभाषघाट के निकट लंगर वालों से उसकी कहासुनी हो गई। इस दौरान आसपास के लंगरवालों ने मिलकर आर्मी जवान की बुरी तरह पिटाई कर दी।
घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने क्षेत्र में लंगरों और अतिक्रमण पर चालानी कार्रवाई की। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया आर्मी जवान का मेडिकल कराया जा रहा है साथ ही आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। मामले में जो भी जरूरी होगी कार्रवाई की जाएगी।
Reported By: Ramesh Khanna