ब्यूरो: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्योर्तिमठ पहुंच रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण कर श्रमिकों का हालचाल भी जाना साथ ही उनको हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
चमोली में हिमस्खलन की घटना में फसे श्रमिकों के राहत व बचाव कार्यों का अनुश्रवण एवं स्थलीय व हवाई सर्वेक्षण।
सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा की
“जनपद चमोली में माणा के निकट हुए हिमस्खलन क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
इसके उपरांत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए जिससे राहत एवं बचाव कार्य शीघ्र और प्रभावी रूप से संचालित हो सके। हमारी सरकार प्रभावित श्रमिकों की सुरक्षा और सहायता हेतु तत्परता के साथ कार्य कर रही है”