देहरादून: मुख्यमंत्री ने शासकीय आवास पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया संकल्प को साकार करने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देवभूमि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से मोटापे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया था। इसी क्रम में प्रदेश में “फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड” अभियान की शुरुआत करने पर जोर दिया गया।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े मौजूदा प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए एवं इस अभियान में खिलाड़ियों को भी सक्रिय रूप से शामिल किया जाए। इससे प्रदेश में फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और लोग स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित होंगे।
ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को मिलेगा नया आयाम
रजत जयंती वर्ष के अवसर पर ड्रग्स फ्री उत्तराखंड संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए अभियान को और तेज करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में ड्रग्स तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने और समाज में व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाने को लेकर भी चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस पहल में स्कूली छात्रों को भी जोड़ा जाए, ताकि भविष्य की पीढ़ी नशे के दुष्प्रभावों से अवगत होकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान दे सके। इस अभियान के तहत राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों, जागरूकता रैलियों और खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
सरकार की इन पहलों से उत्तराखंड में स्वस्थ समाज और नशामुक्त युवा पीढ़ी के निर्माण को गति मिलेगी।