देहरादून
माघ पूर्णिमा के पावन पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुँच कर माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।
मान्यता है कि इस दिन गंगा में स्नान का एक अलग ही महत्व होता हैं। विश्व प्रसिद्ध हरिद्वार की हर की पैडी पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही हैं।
श्रद्धालु माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही दान, जप, हवन कर रहे हैं।
माघ पूर्णिमा को प्रातः स्नान करके यदि सूर्य को अर्घ्य दें तथा आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ, लाल चन्दन, लाल वस्त्र, गेहूं का दान करें तो सूर्य का दोष समाप्त हो जाता है।
देश के कोने कोने से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच कर हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान कर अपने आपको बड़ा ही सौभाग्यशाली मान रहे हैं।
Reported By: Praveen Bhardwaj