ब्यान से पलटे एसएसपी ऊधमसिंहनगर, किया खंडन

0
109

देहरादून। एसएसपी ऊधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने अपनी बात का खंडन करते हुए कहा कि उनके द्वारा पकडे गये एटीएम तोडने वाले गिरोह ने हरिद्वार में हुई एटीएम लूट की घटना को अंजाम नहीं दिया था। उल्लेखनीय है कि 19 दिसम्बर की रात को बदमाशों ने रामनगर रोड स्थित एसबीआई की मुख्य ब्रांच का एटीएम उखाडकर ले गये थे। उसमें 11 लाख 13 हजार 500 रूपये थे। सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध बिना नम्बर की सफेद स्कार्पियो मुरादाबाद की तरफ जाती दिखी। सीसीटीवी के आधार पर गाडी का पीछा करते हुए पुलिस जनपद बागपत के बडौत थाना क्षेत्र के ग्राम कैराना के बाद यमुना नदी के पुल से पार होकर ग्राम बोडा गांव तीतरवाडा, बुच्चा खेडी होते हुए नगला पहुंची। पुलिस टीम ने गत दिवस बदमाशों को थाना कुंडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इसमें सहारनपुर के थाना सरसावा के ग्राम समसपुर कला निवासी नाजिम, गांव बेगीनाजर निवासी तासिम उर्फ काला उर्फ पहलवान, और चौकी दौलतपुर थाना गंगोह निवासी शमशुददीन उर्फ शम्शु शामिल थे। बदमाशों के पकडे जाने के बाद एसएसपी ऊधम सिंह निवासी डा. मंजूनाथ टीसी ने पत्रकारों से वार्ता करे हुए बताया कि इस स्कार्पियों से बदमाश राजस्थान, मथुरा, दिल्ली, हरियाणा, तथा रूडकी व हरिद्वार आदि क्षेत्रों में हुई एटीएम चोरी की घटनाओं को इसी गिरोह अंजाम दिया था। पत्रकार वार्ता को अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हो पाये कि एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह साफ शब्दों में कहते दिखायी दे रहे हैं कि उनके द्वारा पकडे गये गिरोह ने हरिद्वार की घटना को अंजाम नही दिया है। वीडियों में वह यह भी कह रहे हैं कि उनके द्वारा गलती से कह दिया गया होगा कि इस गिरोह ने हरिद्वार में हुई एटीएम चोरी की घटना को अंजाम दिया है लेकिन वह सहीं नहीं था। इस गिरोह ने हरिद्वार की घटना को अंजाम नही दिया है तथा यह अफवाह है तथा ऐसी अफवाह को ना फैलाया जाये।

LEAVE A REPLY