National Games 2025 : देहरादून में आज खेले जाएंगे वुशु और रग्बी सेवन्स समेत कई खेल

0
22

National Games 2025 : उत्तराखंड में नेशनल गेम्स का उद्घाटन हो चुका है। आज बुधवार से महाराणा प्रताप खेल परिसर के कंचनजंगा हॉल में वुशु, त्रिशूल शूटिंग रेंज में शूटिंग (राइफल और पिस्टल), गंगा एथलेटिक्स मैदान में रग्बी सेवन्स, मल्टीपर्पज हॉल, परेड ग्राउंड में बैडमिंटन के मुकाबले शुरू होंगे।

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ में भगदड़ पर सीएम योगी ने ली जानकारी, हादसे में 15 से अधिक हताहत

जबकि हरिद्वार के योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद स्टेडियम में कबड्डी, मल्टीपर्पज हॉल, पुलिस लाइन रोशनाबाद में कलारीपयट्टू (डेमो गेम) के मैच होंगे।

रुद्रपुर के शिवालिक हॉल (National Games 2025) में वॉलीबाल, हल्द्वानी के मानसखंड तरणताल, गोलापार में एक्वाटिक्स और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गोलापार में फुटबाल के मुकाबले खेले जाएंगे।

38th National Games Uttarakhand : राष्ट्रीय खेलों का आगाज, पीएम बोले- शीतकालीन यात्राओं को प्रोत्साहित करना जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here