शनिवार, मार्च 15, 2025
Google search engine
होमउत्तराखंडAgniveer Recruitment : आज रुद्रप्रयाग और पौड़ी के युवाओं की होगी...

Agniveer Recruitment : आज रुद्रप्रयाग और पौड़ी के युवाओं की होगी भर्ती, युवाओं ने दिखाया दम

Agniveer Recruitment :  अग्निवीर भर्ती परीक्षा में चमोली जिले के युवाओं ने दौड़ में दम दिखाया। भर्ती परीक्षा में चमोली जिले के 1672 में से 1417 युवाओं ने प्रतिभाग किया। वहीं, भर्ती को लेकर पुलिस और यातायात पुलिस अलर्ट रही। भर्ती केंद्र के आसपास जाम न लगे इसे लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे।

First Yoga Policy : उत्तराखंड लागू करेगा देश की प्रथम योग नीति-मुख्यमंत्री

रुड़की में 11 से 21 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) चलेगी। अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जिलों के युवा भर्ती में भाग ले रहे हैं। बृहस्पतिवार को चमोली जिले के युवाओं ने भाग लिया। भर्ती केंद्र पर बुधवार रात 12 बजे से ही युवाओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। तीन बजे तक युवाओं को प्रवेश दिया गया। इसके बाद युवाओं ने दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद में दम दिखाया। भर्ती में चमोली जिले के 1672 युवाओं को भाग लेना था लेकिन 1417 युवा ही शामिल हुए।

शुक्रवार सुबह पौड़ी गढ़वाल जिले के 1537 और रुद्रप्रयाग के 1019 युवाओं के लिए भर्ती होगी। दोनों जगहों से भर्ती में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में युवा रुड़की पहुंच गए। इस दौरान होटल फुल रहे। जबकि कई युवा प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई धर्मशाला में ठहरे।

One Nation One Election : मोदी कैबिनेट ने एक देश एक चुनाव बिल को दी मंजूरी

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

देहरादून

Recent Comments