Tuesday, May 13, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडभारतीय जनता पार्टी ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा

भारतीय जनता पार्टी ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की आज घोषणा कर दी है , इसबार जँहा एक ओर के जिलों के पुराने अध्यक्षों के नाम पर संगठन ने भरोसा जताया है वंही ज्यादातर जिलों में नए कार्यकर्ताओ को मौका दिया गया है । ये रही नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट

1.सिद्धार्थ अग्रवाल -देहरादून महानगर

2. मीता सिंह, -ग्रामीण

3.नैनीताल- प्रताप सिंह बिष

4.चम्पावत -गोविन्द सावंत

5.ऋषिकेश-राजेन्द्र तड़ियाल

6.कोटद्वार -राज गौरव नोटियाल।

7.उत्तर काशी- नागेंद्र चौहान

8. पिथौरागढ़ – गिरीश जोशी

9.अल्मोड़ा -महेश नयाल

10. बागेश्वर- प्रभा गड़िया

11. टिहरी -उदय रावत

12- पौड़ी – कमल किशोर रावत

13.रुद्रप्रयाग -भारत भूषण भट्ट

14. चमोली- गजपाल वर्तवाल

15.रुद्रपुर -कमल जिन्दल

16-….

17-रूड़की- डॉ मधु

18-काशीपुर-मनोज पाल

19. रानीखेत-उदय रावत

20. काशीपुर मनोज पाल

देहरादून महानगर से सिद्धार्थ अग्रवाल को एक बार फिर से मौका दिया गया है वंही देहरादून ग्रामीण से मीता सिंह को भी पुनः अध्यक्ष बनाया गया है इसके साथ ही नैनीताल से मौजूद जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, रुद्रपुर से कमल जिन्दल व पिथौरागढ़ से गिरीश जोशी को भी एकबार फिर संगठन ने मौका दिया है इसके अतिरिक्त सभी जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाये गए है।

 

इस पर भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि कुछ नए चेहरे को भी मौका मिला है। विधायक ने कहा कि पार्टी का फोकस नेतृत्व उभारने और भाजपा को और मजबूत करने पर है। विनोद चमोली ने कहा कि आपने हमारे तमाम निर्णय में देखा होगा कि पार्टी युवाओं को आगे ला‌ रही है।

 

विनोद चमोली, विधायक भाजपा

 

Reported By: Tilak Sharma 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

देहरादून

Recent Comments